कोरबा : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है. सभी से अपील की जा रही है कि वे घर से बाहर न निकले. लेकिन, कोरबा जिले के गेवरा कोयला खदान में प्राइवेट कंपनियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. सदभावना कंपनी की खदान में ट्रक चलाने वाले ड्राइवरों को कोरोना से बचने किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है. धारा 144 का भी उल्लघंन किया जा रहा है.
कोरबा : गेवरा कोयला खदान में हो रहा धारा 144 का उल्लघंन - धारा 144 का उल्लघंन
गेवरा कोयला खदान में प्राइवेट कंपनियों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. कंपनी ने ड्राइवरों को कोरोना से बचने किसी प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की गई है.
धारा 144 का उल्लघंन
फिलहाल, इस मामले से क्षेत्रीय विधायक को अवगत करा दिया गया है. विधायक ने भी आश्वासन दिया है कि इस पर अधिकारियों को सूचित कर कार्रवाई करवाएंगे. अब देखना होगा इसके बाद कंपनी अपने कर्मचारियों को क्या सुविधा उपलब्ध कराती है.
Last Updated : Mar 26, 2020, 6:11 PM IST