कोरबा:जिले के ग्राम पंचायत उरगा के आश्रित ग्राम सिलयारीभाठा के ग्रामीण दो दशक से भी ज्यादा समय से पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. यहां के स्थानीय निवासियों की मानें तो वह पिछले 25 सालों से पेयजल और निस्तारी के लिए भी पर्याप्त पानी के लिए तरस रहे हैं.
ग्रामीण महिलाएं रविवार को इस समस्या के खिलाफ लामबंद हो गई और एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में पानी की समस्या को लेकर चर्चा की गई है. चर्चा के बाद सिलयारीभाठा में लगे पुराने हैंडपंप के बदले वहां पर सोलर पैनल वाला हैंडपंप लगाने के लिए सरपंच से आग्रह किया गया. सरपंच ने भी ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए शीघ्र उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.