छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारी वाहनों ने लोगों का जीना किया मुहाल, ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी - आंदोलन करने की चेतावनी

सर्वमंगला मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

ग्रामीणों ने कालेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 25, 2019, 2:44 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:33 PM IST

कोरबा:सर्वमंगला मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए ग्रामीण लामबंद हो गए हैं. ग्रामीणों ने इस मार्ग से भारी वाहनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने कालेक्टर को सौंपा ज्ञापन

लोगों का कहना है कि इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन होने के कारण लगभग 35 गांव के ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी वाहनों के कारण लोग डर में रहते हैं जबकि गांवों में सड़क के वजह से प्रदूषण का स्तर भी लगातार बढ़ रहा है.

ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग में पहले शांति रहती थी. अच्छे वातावरण के कारण लोग यहां मॉर्निंग वॉक के लिए भी आया करते थे, लेकिन अब वह पूरी तरह से बंद हो चुका है. भारी वाहनों ने उनका जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे कभी भी दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है.

पढ़े:आरंग नगर पालिका:एक तालाब साफ करने के लिए खर्च कर दिए करोड़ों, हालात आज भी जस के तस

भारी वाहनों के डर से ही पाली, पड़निया, खैरभवना, कंबेरी सहित कई ग्रामों के ग्रामीण अपने बच्चों को कोरबा के स्कूलों में दाखिला नहीं दिलवा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने जल्द ही भारी वाहनों पर रोक नहीं लगाए जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details