छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रेत और मिट्टी तस्करों के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, पुलिस से की शिकायत - मिट्टी तस्करों के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल

कोरबा के जेन्जरा ग्राम पंचायत के गोड़मा नाला के पास की जमीन को तस्करों की तरफ से खोदा जा रहा है. जबकि इस स्थान पर सालों पुरानी लाशें दफन हैं और अब स्थिति ये है कि यहां मरघट के पास की मिट्टी को आसपास के माफिया जेसीबी की मदद से खोदकर बेच जा रहे हैं.

Villagers displeasure against soil smugglers
मिट्टी तस्करों के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी

By

Published : Sep 21, 2021, 10:26 PM IST

कोरबा: इन दिनों अवैध तरीके से रेत और मिट्टी की तस्करी तेजी से बढ़ गई है. आलम यह है कि तस्कर अमानवीय तरीके से उन जगहों पर भी बेधड़क खुदाई कर रहे है जहां शवों को दफन किया जाता है. जाहिर है खुदाई वाली जगहों से अब लाश के हिस्से भी बाहर नजर आने लगे है. कोरबा के उप नगरी क्षेत्र में रेत और मिट्टी का अवैध उत्खनन करने वाले माफिया के हौसले बुलंद हैं.

खुदाई से दफन लाशें दिखने लगी

अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन की ओर से प्रतिबंध लगाने के बाद भी रात के अंधेरे में अवैध उत्खनन का काम तेजी से चल रहा है. ताजा मामला जेन्जरा ग्राम पंचायत के गोड़मा नाला के पास का है. जहां काफी दिनों से मरघट के पास की जमीन को तस्करों की तरफ से खोदा जा रहा है. जबकि इस स्थान पर सालों पुरानी लाशें दफन हैं और अब स्थिति ये है कि यहां मरघट के पास की मिट्टी को आसपास के माफिया जेसीबी की मदद से खोदकर बेच जा रहे हैं. कई जगहों पर तो दफन लाशें भी दिख रहीं हैं. जहां पर इनके द्वारा मिट्टी को बेचा जा रहा है. वहां पर पुरानी दफन की हुई लाशों को हड्डी सहित पटिंग किया जा रहा है.

मिट्टी तस्करों के खिलाफ ग्रामीणों की नाराजगी

खुदाई की पुलिस को दी सूचना

रात में ग्रामीणों ने गोड़मा नाला में खुदाई करते वक्त एक ट्रैक्टर को पकड़ा. जोकि मरघट के पास की मिट्टी को खोदकर ले जाने का प्रयास कर रहा था. गांव के कोटवार और सरपंच मनीराम बिंझवार को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंचकर देखा तो कई जगह जहां पुरानी लाशें दफन थी. वहां की मिट्टी भी खुदाई कर ट्रैक्टर में भरी जा रही थी. ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने अपने कब्जे में लेकर कटघोरा थाना पुलिस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर कटघोरा के लक्ष्मी लहरे का है और वो रोज रात के अंधेरे में अन्य ट्रैक्टरों के साथ यहां से रेत व मिट्टी निकालने का काम कर रहे हैं.

ग्रामीणों में भारी आक्रोश

जेन्जरा ग्राम पंचायत के सरपंच मनीराम बिंझवार ने बताया कि गोड़मा नाला के पास बने मरघट से मिट्टी और रेत निकालने की सूचना रात में कोटवार और ग्रामीणों की तरफ से मिली. जिस पर तत्काल रात 2 बजे गोड़मा नाला पहुंचे और देखा कि पुरानी लाशें जहां दफन थी उस जगह की मिट्टी को पूरी तरह निकाल ली गई है. जिसकी वजह से कई जगह पर दफन लाशें भी दिख रहीं हैं. इस प्रकार की खुदाई के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत की है.

पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग

घटना की सूचना मिलने पर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष और वर्तमान जनपद सदस्य राम प्रसाद कोरमा घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से मुलाकात की. माफिया की इस प्रकार की खुदाई के खिलाफ ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है और पुलिस ने माफिया द्वारा की जा रही खुदाई को तत्काल रोकने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details