छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: गेवरा कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन, काम ठप - बंद कराया गया खनन

SECL गेवरा कोयला खदान में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कोयला उत्खनन बंद करा दिया है. ग्रामीण मुआवजे, पुनर्वास और नौकरी की मांग पूरी नहीं होने की वजह से गुस्से में हैं.

Villagers protest at Gevra coal mine of korba
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 5, 2020, 6:25 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 7:33 PM IST

कोरबा: कोयला खदान से प्रभावित ग्राम भठोरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को SECL गेवरा कोयला खदान में जमकर प्रदर्शन किया और उत्खनन बंद का काम बंद करा दिया है.

गेवरा कोयला खदान में ग्रामीणों का प्रदर्शन

ग्रामीणों ने मुआवजे, पुनर्वास और नौकरी की मांग पूरी नहीं होने की वजह से खदान पहुंच कर चल रहे मिट्टी खनन और कोयला उत्खनन को प्रभावित किया है.

बंद कराया गया उत्खनन

ग्रामीणों का आरोप है कि गेवरा प्रबंधन की कार्यप्रणाली से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया गया है. पुनर्वास और स्थायी रोजगार की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण खदान में डटे हुए हैं, साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद हैं.

पुलिस बल भी तैनात

परेशान होकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

आंदोलन कर रहे ग्रामीण प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर खदान से प्रभावित हैं. खदान के आस-पास रहने वाले ग्रामीणों की समस्या जस की तस बनी हुई हैं. प्रबंधन की ओर से अफसर और CISF के जवान भी प्रदर्शन के दौरान मौके पर तैनात हैं.

गेवरा कोयला खदान
Last Updated : Mar 5, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details