कोरबा:कटघोरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत अरदा में एसईसीएल की ढेलवाडीह भूमिगत कोयला खदान के विस्तार के लिए आयोजित ग्राम सभा का ग्रमीणों ने विरोध किया है. ग्रामीणों ने प्रबंधन पर प्रभावित इलाके के लोगों की सुविधाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए एनओसी देने से इंकार कर दिया है. जनपद पंचायत सीईओ और डिप्टी कलेक्टर संजय मरकाम, तहसीलदार रोहित सिंह, सरपंच श्रवण सिंह तंवर, जनपद सदस्य रामायण सिंह की उपस्थिति में इस सभा का आयोजन किया गया था.
कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति ठप
ग्रामीणों का कहना है कि एसईसीएल की परियोजना शुरू हुए लगभग 28 साल हो चुके हैं. वहीं एसईसीएल प्रबंधन तालाब के सौंदर्यीकरण, पेयजल, प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए नियमित तौर पर टैंकर से पानी का छिड़काव नहीं कर रहा है. कई प्रभावित इलाकों में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.