छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : करतला ब्लॉक के ग्रामीणों ने जांच टीम पर खड़े किए सवाल - कोरबा में पटवारी पर रिश्वतखोरी का आरोप

कोरबा के करतला ब्लॉक के ग्रामीणों ने पटवारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जांच टीम पर भी सवाल खड़े करते हुए कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.

Villagers of Kartala block of Korba questioned team that came to investigate Patwari
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 9, 2021, 2:07 PM IST

कोरबा : करतला विकासखंड के ग्राम पंचायत सलिहाभाठा, पकरिया हलके में पदस्थ पटवारी के रिश्वत लेने की शिकायत ग्रामीणों ने की थी. शिकायत के बाद कलेक्टर ने इसकी जांच के लिए टीम का गठन किया था. रविवार को जांच टीम ने गांव का दौरा किया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता उन लोगों का बयान लेने की बजाय आरोपी पटवारी के बताए गए लोगों से बयान लेकर लौट गई. इस बात की ग्रामीण अब फिर से शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं.

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पढ़ें-बीजापुर: घर में आग लगने से किसान की जलकर मौत


ग्रामीणों का आरोप है कि पटवारी विकास जायसवाल ने फौती काटने के नाम पर सत्यनारायण वरकरे से 20 हजार रुपये की मांग की थी, जबकि उपसरपंच रमेश सिंह पटेल के रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के नाम पर 10 हजार रुपए ले लिए हैं. इस तरह कन्हैयालाल से जमीन प्रमाणीकरण के लिए राशि ली गई है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पटवारी बगैर रुपये के कोई भी काम नहीं करता. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के काम भी बिना रिश्वत के नहीं हो पाते. सरपंच का कहना है कि जब जनप्रतिनिधियों से पटवारी पैसे ले लेता है, तो आम लोगों का क्या होगा.

जांच दल पर भी उठाए सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि पटवारी की शिकायत के बाद जांच टीम गांव में पहुंची. जिन्होंने पटवारी की शिकायत की थी, उनका बयान लेने के बजाय टीम ने पटवारी के बताए ग्रामीणों का बयान लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details