कोरबा: ग्राम पंचायत गिधौरी में नागपंचमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी नागपंचमी के अवसर पर गांव के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. करीब 40 साल से नाग पंचमी मनाने का इस गांव में ऐसा ही रिवाज है. गांव के लोग इस रीत को इतने सालों से निभाते आ रहे हैं. बता दें कि, इस पर्व का ग्रामीणों को सालभर इंतजार रहता है.
इस गांव में पिछले 40 साल के ग्रामीण नागपंचमी के दिन सांप को पकड़कर उसे गांव में लाते हैं और फिर सभी एक जगह इकट्ठा होकर ढोल नगाड़े के साथ नागपंचमी का त्योहार मनाते हैं. जिन सांपों को ग्रामीण पकड़कर लाते हैं, उन्हें चारों तरफ गिरे हुए ग्रामीणों के बीच में छोड़ दिया जाता है. ग्रामीणों का ऐसा मानना है कि, इस दौरान सांप किसी को नहीं डंसता है.
पढ़ें:संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार अपने शहर पहुंचे यूडी मिंज, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत