कोरबा: जिले के साथ ही प्रदेश भर में ख्याति प्राप्त कर चुके मशहूर पर्यटन स्थल सतरेंगा (Tourist Place Satrenga) तक जाने वाली जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार के लिए ग्रामीणों ने गुरुवार को अजगरबहार के समीप चक्का जाम कर दिया है. स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सतरेंगा पहुंच मार्ग के एक दशक से जर्जर हालत पर आक्रोशित हैं.
जिन्होंने कम से कम पानी छिड़काव करने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी थी. लेकिन वह मांग भी पूरी नहीं हुई है. सतरेंगा की सड़क नहीं बन पाई, लेकिन पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने यहां के ग्रामीणों को हेलीकॉप्टर का सपना जरूर दिखा दिया है. सतरेंगा में सरकार हेलीकॉप्टर से पर्यटन कराने का सपना दिखा रही है, लेकिन जमीन पर एक ठीक-ठाक सड़क भी नसीब नहीं हो रही है. जिसके लिए ग्रामीण अब आंदोलनरत हैं.
समाझिये सतरेंगा रॉड की कहानी
सतरेंगा में विश्वस्तरीय सुविधाएं डेवलप कर वॉटर स्पोर्ट्स, कॉटेज सहित गोआ की तर्ज पर क्रूस उतारने की तैयारी है. लेकिन विडंबना यह है कि सतरेंगा तक जाने वाले 37 किलोमीटर के पहुंच मार्ग का एक दशक से मरम्मत का काम रूका पड़ा है. लोग हिचकोले खाते हुए जर्जर सड़क से सतरेंगा पहुंचते हैं. ऐसे में यहां हेलीकॉप्टर उतारने की बात साकार होगी या फिर नहीं, इस पर प्रश्न चिन्ह लगा है. वर्तमान की कांग्रेस सरकार हो या पिछली भाजपा सरकार, किसी ने भी यहां गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया है. ऐसे में लोगों को अब सतरेंगा में हेलीकॉप्टर का इंतजार है.
सतरेंगा जाने वाले सड़क का निर्माण एक दशक पहले हुआ था. सड़क अब लगभग पूरी तरह से उखड़ चुकी है. स्थानीय प्रशासन की किरकिरी होने के बाद रूमगड़ा से सतरेंगा तक के 37 किलोमीटर सड़क बनाने का टेंडर जारी किया गया है. जिसकी लागत 23 करोड़ 37 लाख रुपये हैं. सतरेंगा तक पहुंचने के लिए 5.5 मीटर चौड़ीकरण डामरीकृत सड़क का निर्माण किया जाएगा. जिसे पूरा करने की अवधि 10 फरवरी 2022 निर्धारित है.
अधूरे बाइपास पर तीन दिन में दूसरी बार चक्काजाम
सतरेंगा को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए नए सिरे से विकसित किया जा रहा है. लेकिन इनके पहले भी सालों से यह स्थान जिले वासियों के लिए एक मनोरम स्थल रहा है. यहां तक पहुंचने के लिए पहली बार 2003-04 में 13 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के अंतर्गत सिंगल लेन सड़क का निर्माण किया गया था. इसके बाद बीच-बीच में मरम्मत का काम भी होता रहा. सड़क जब पूरी तरह से उखड़ गई तब 2013 में इसका नवीनीकरण नए सिरे से किया गया था.