कोरबा: एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस संकट के दौर में अवैध कारोबार में लिप्त हैं. एक ऐसा ही मामला रामपुर विधानसभा के सीधापाठ गांव से सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है.
यह मामला रामपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत कराईनारा के आश्रित ग्राम सीधापाठ का है. जहां के ग्रामीणों ने एकजुट होकर कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. महिलाओं ने बताया कि गांव में कच्ची शराब बनने के कारण 15-16 साल के लड़के भी नशे के आदी हो रहे हैं. वहीं कुछ शराबी घर का चावल बेचकर शराब पीने का शौक पूरा कर रहे हैं.
शराब पीने आते हैं दूसरे गांव के लोग