कोरबा: छत्तीसगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. लगभग हर दिन 500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो रही है. लेकिन लापरवाही का आलम खत्म ही नहीं हो रहा है. करतला विकासखंड के ग्रामीण इन दिनों बरपाली के कॉपरेटिव बैंक में अपना बोनस का पैसा निकालने के लिए आ रहे हैं. लेकिन यहां पर सामाजिक दूरी के नियमों की अनदेखी की जा रही है. कई ग्रामीण बिना मास्क के पहुंच रहे हैं. एक वक्त में सैकड़ों लोग लाइन लगा रहे हैं. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
ग्रामीणों से बात करने पर उनका कहना है कि उन्हें कोरोना संक्रमण की जानकारी है. लेकिन बोनस के पैसों की फिलहाल उन्हें जरूरत है. ऐसे में प्रशासन ने जो व्यवस्थाएं की हैं उसके अनुरूप अपना पैसा लेने ग्रामीण यहां पहुंच रहे हैं. उनका कहना है कि प्रशासन लाइन और समाजिक दूरी के लिए कोई अच्छी व्यवस्था करे ताकि संक्रमण को रोका जा सके. बता दें प्रदेश में बड़ी संख्या में बैंक कर्मचारियों में कोरोना के संक्रमण की पहचान हुई है. ऐसे में इस ओर एहतियात बरतने की जरूरत है.