छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शराब दुकान शिफ्ट करने को लेकर ग्रामीणों ने दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा के दीपका नगर पालिका क्षेत्र में पार्षदों और ग्रामीणों ने शराब दुकान को मेन रोड से हटा कर गोबरघोरा के पास शिफ्ट करने को लेकर आपत्ति जताई है. वहीं इसे लेकर कलेक्टर को शिकायत पत्र सौंप कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

korba dipka liquor shop
शराब दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने किया विरोध

By

Published : May 19, 2020, 6:41 PM IST

Updated : May 19, 2020, 11:30 PM IST

कोरबा: जिले के नगर पालिका दीपका क्षेत्र स्थित शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाकर गोबरघोरा के पास शिफ्ट किया जा रहा है. इसके विरोध में पार्षद और ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इस बात की लिखित शिकायत उन्होंने कलेक्टर, एसपी, दीपका के नायब तहसीलदार, कटघोरा SDM,दीपका थाना प्रभारी और नगर पालिका के CMO को दी है.

शराब दुकान को शिफ्ट करने को लेकर शिकायत पत्र

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि शराब दुकान का संचालन पुरानी जगह पर ही होना चाहिए. उसे नई जगह यानी गोबरघोरा में अगर शिफ्ट किया जाता है, तो यह वहां रहने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों के साथ अन्याय होगा. यहां के लोग नई जगह पर शराब दुकान को शिफ्ट किए जाने के विरोध में सड़क पर उतर आएंगे.

लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग

ग्रामीणों ने साफ कह दिया है कि शराब दुकान को गोबरघोरा से छोड़कर दूसरी किसी भी जगह शिफ्ट कर दिया जाए. इससे उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. ग्रामीणों के मुताबिक वह गोबरघोरा में शराब दुकान नहीं खोलने देंगे. जानकारी के मुताबिक बीजेपी के शासनकाल में भी कांग्रेस के पार्षद लगातार शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार बदल जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है.

शराब दुकान को शिफ्ट करने को लेकर शिकायत पत्र

पढ़ें- बेमेतरा: शराब बिक्री को लेकर अलग-अलग स्थानों में विरोध प्रदर्शन

शराब की दुकानों में दिख रही भीड़

बता दें कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों को खोलने में छूट देने के बाद लोगों की भीड़ देखने को मिली. लगातार लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन कर शराब खरीद रहे हैं. बीते शनिवार और रविवार को प्रदेश में टोटल लॉकडाउन खुलने के बाद भी शराब दुकानों में यही स्थिति बनी रही. वहीं शराब दुकान खुलने के बाद से ही प्रदेश में हादसों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं लगातार शराब दुकानों को बंद करने की मांग की जा रही है.

Last Updated : May 19, 2020, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details