कोरबा: कोरबा के अमलडीहा गांव में सर्विलांस टीम को धमकी देने वाला ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकला है. दरअसल, जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है. गुरुवार को अमलडीहा में सर्विलांस टीम सर्वे करने पहुंची थी. जहां एक ग्रामीण ने टीम को फरसा लेकर धमकाने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी का कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला.
शिक्षक ने दूसरे दिन की शिकायत
घटना के दूसरे दिन शुक्रवार को सर्विलांस टीम के सदस्य सहायक शिक्षक गिरीश ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी श्याम सिदार के नेतृत्व में पुलिस टीम अमलडीहा गांव पहुंची. जहां आरोपी समार राय को हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के घर से फरसा भी जब्त किया. आरोपी का सबसे पहले कोरोना टेस्ट कराया गया जो पॉजिटिव निकला.
VIDEO: कोरबा में डोर-टू-डोर सर्वे करने पहुंचे शिक्षकों को फरसा लेकर डराने लगा ग्रामीण