छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: कोरबा में डोर-टू-डोर सर्वे करने पहुंचे शिक्षकों को फरसा लेकर डराने लगा ग्रामीण - कोरबा में शिक्षकों को जान से मारने की धमकी

कोरबा के श्यांग क्षेत्र के गांव अमलडीहा में ग्रामीणों के घर कोरोना सर्वे के लिए टीम पहुंची थी. एक ग्रामीण शिक्षकों की टीम को जान से मारने की धमकी देने लगा. शिक्षकों ने अपना बचाव करते हुए तत्काल गांव छोड़ दिया. कोरबा एसडीएम ने ग्रामीण को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं.

villager-threatened-teachers-who-conducted-door-to-door-survey
शिक्षकों को फरसा लेकर डराने लगा ग्रामीण

By

Published : May 7, 2021, 6:37 PM IST

कोरबा: ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति अब भी जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है. सर्वे के लिए एक्टिव सर्विलांस टीम श्यांग के एक गांव में पहुंची थी. यहां एक ग्रामीण ने टीम को जान से मारने की धमकी दी. ग्रामीण घर से फरसा (धारदार हथियार) लाकर टीम को डराने लगा. अंत में उसने सभी को गांव से बाहर भगा दिया. ग्रामीण उन्हें लगातार मारने धमकी दे रहा था.

शिक्षकों को फरसा लेकर डराने लगा ग्रामीण

बेमेतरा के उमराव नगर गांव में कोरोना का कहर, जांच शिविर में पहले दिन मिले 12 लोग पॉजिटिव

कोरोना सर्वे में शिक्षक निभा रहे अहम भूमिका

कोरोना वायरस की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए ग्रामीण एरिया में डोर-टू-डोर सर्वे का जिम्मा शिक्षकों की टीम को सौंपा गया है. एक्टिव सर्विलांस टीम शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक के लोगों के घर पर जाकर जानकारी एकत्र कर रही है. कोरोना काल के दौरान शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. एक्टिव सर्विलांस टीम में शिक्षक घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी एकत्र कर रहे हैं. पता लगा रहे हैं कि परिवार के सदस्यों को सर्दी, बुखार या खांसी तो नहीं है?

ग्रामीण इलाकों में तनाव का माहौल

शिक्षकों को डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. श्यांग क्षेत्र के गांव अमलडीहा में पदस्थ सहायक शिक्षक गिरीश अपनी टीम के साथ जब ग्रामीणों के घर सर्वे करने गए थे. तब एक ग्रामीण उत्तेजित होकर शिक्षकों को मारने की बात कह रहा था. ग्रामीण ने हाथ में धारदार फरसा लिया हुआ था. वह शिक्षकों की ओर इसे लहराकर उन्हें गांव से बाहर निकलने की धमकी दे रहा था.

कोरोना मरीज का इलाज करने गई डॉक्टरों की टीम पर हमला

गांव से बिना सर्वे के लौट गई टीम

ग्रामीण की हरकत ने शिक्षकों को डरा दिया. एक्टिव सर्विलांस टीम बिना डोर-टू-डोर सर्वे किए गांव से लौट गई. शिक्षकों ने गांव से लौटने के बाद कोरबा एसडीएम को घटना की जानकारी दी. एसडीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरसा लेकर धमकाने वाले ग्रामीण को गिरफ्तार करने का निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details