कोरबा: जिले में ग्राम पंचायत सचिवों ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया था. सचिव शासकीयकरण की मांग कर रहे हैं. मांग पूरी नहीं होने पर पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. ब्लॉक स्तर पर सचिवों ने विशाल रैली निकालकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
कर्मचारियों का कहना है कि हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया है. इस हड़ताल में शत-प्रतिशत लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. इससे पूरा काम प्रभावित हो रहा है. फिर भी शासन-प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. कर्मचारियों ने शासकीयकरण की मांग को लेकर आवाज बुलंद की है.