कोरबा: 10 से 13 नवंबर तक होने वाले अश्वमेध यज्ञ रजत जयंती महोत्सव पर 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है. यज्ञशाला, भोजनालय, चित्र प्रदर्शनी और साहित्य केंद्र का निर्माण तेज गति से चल रहा है. सोमवार को यज्ञ के लिए बनने वाले हवन कुंड का विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदस महंत ने भूमिपूजन किया. इसके साथ ही उन्होंने गायत्री परिवार की तारीफ भी की.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 1994 में कोरबा में हुए अश्वमेध यज्ञ के 25 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस अवसर पर इंदिरा स्टेडियम में अश्वमेध यज्ञ रजत जयंती महोत्सव और 251 कुंडीय विराट गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है.
विश्व शांति और कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के संस्कारों के महत्व को समझाते हुए सभी संस्कार नि:शुल्क कराए जाएंगे. इस आयोजन में विभिन्न स्थानों से गायत्री परिवार के सदस्यों के 10 जिले कोरबा, कोरिया, रायगढ़, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, सरगुजा, जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से श्रद्धालु हिस्सा लेंगे.
अश्वमेध यज्ञ रजत जयंती की तैयारी इन 10 जिलों के सभी तहसीलों, गांव-गांव और गली-गली जाकर गायत्री परिवार के कार्यकर्ता गोष्ठियों, दीपयज्ञों, प्रभात फेरी के माध्यम से निमंत्रण पहुंचा रहे हैं. उन्हें साधना, स्वास्थ्य, पौधरोपण, नशामुक्ति, स्वच्छता अभियान से जोड़कर अपने जीवन को कल्याणकारी मार्ग पर चलाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया, शैल पंडया, डॉ. चिन्मय पंडया और शांतिकुंज हरिद्वार के विशिष्ट परिजनों का संबोधन और मार्गदर्शन प्राप्त होगा.