कोरबा: कोरबा जिले में एक के बाद एक अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. करतला थाना अंतर्गत एसबीई बैंक में चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोर ने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. घटना को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और एक बार फिर से एक शातिर चोर ने सीएसईबी चौकी क्षेत्र में टीपी नगर स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया. चोर की शादी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी.
कंबल ओढ़कर टांगी से एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास - thief attacking ATM in Korba
कोरबा के करतला थाना अंतर्गत एसबीई बैंक में चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोर ने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहा.
यह भी पढ़ें:कोरिया में अवैध कबाड़ सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
चोर नहीं हुआ सफल:चोर शातिराना अंदाज में एटीएम कंबल ओढ़ कर हाथ में टांगी लेकर पहुंचा है और एटीएम को तोड़ने का काफी प्रयास किया. लेकिन एटीएम नहीं तोड़ सका. अंत में चोर हार मानकर वापस लौट गया. सीएसईबी चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि "एटीएम में तोड़फोड़ करने की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची है. जांच कार्रवाई करते एटीएम के अंदर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर जांच कर रही है.
TAGGED:
thief attacking ATM in Korba