छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्कूल में साथ शराब पार्टी मना रहा प्रधान पाठक, वीडियो वायरल, विभाग कह रहा कार्रवाई की बात - liquor party with chicken in korba school

कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा (podi uprora) में एक शिक्षक शराब के नशे (teacher drunk) में स्कूल पहुंच गया. वह अपने कक्ष में चिकन पार्टी (liquor and chicken party) करने लगा. जब निरीक्षण में जनपद सदस्य पहुंचे तो वह फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ था. आरोपी शिक्षक रामनारायण प्रधान नशे में फर्श पर पड़ा रहा. यह वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

teacher drunk
शराबी शिक्षक

By

Published : Sep 24, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:09 PM IST

कोरबा: जिले के पोड़ी उपरोड़ा (podi uprora) के करीमाटी प्राथमिका शाला (Karimati Primary School) में एक शिक्षक ने विद्या के मंदिर को कलंकित किया है. वह स्कूल में शराब के नशे (teacher drunk) में आया फिर स्कूल कैंपस में बैठकर चिकन खाने लगा. आरोपी शिक्षक रामनारायण प्रधान (Ramnarayan Pradhan) नशे में टल्ली था. वह नशे में इतना धुत्त था कि उसे कुर्सी पर बैठा नहीं जा रहा था. शराब के नशे में वह बेसुध होकर फर्श पर गिर गया.

स्कूल में चिकन के साथ शराब पार्टी मना रहा प्रधान पाठक

शिक्षक का वीडियो वायरल

इस बीच स्थानीय जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य प्रताप सिंह मरावी (Pratap Singh Maravi) स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे.फिर उन्होंने इस शिक्षक का वीडियो बना लिया. जिसके बाद यह मामला वायरल (viral) हो गया. वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे शिक्षक शराब के नशे में बेसुध फर्श पर पड़ा है. शिक्षक ने शराब के नशे में अपने कक्ष में आपत्तिजनक हालत में था. स्कूल में बच्चे खुद ही पठन पाठन का कार्य कर रहे थे. सरकार शासकीय स्कूलों के शिक्षकों को सुविधा देने के लिए लगातार प्रयास करती आ रही है. पर कुछ शिक्षकों के कारण सरकारी स्कूल बदनाम हो चला है. ऐसे शिक्षकों के कारण अन्य शिक्षक भी संदेह के घेरे में आ रहे है.

जल्द होगी कार्रवाई-बीईओ

इस संबंध में पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के विकास खंड शिक्षा अधिकारी एलपी जोगी का बयान आया है. उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर इसकी जांच खुद की है. गांव वालों और सरपंच के मौजूदगी में सब के बयान दर्ज किए गए, वीडियो की पुष्टि हुई है. प्रधान पाठक आदतन शराबी है. लेकिन वह विद्यालय में इस तरह का कृत्य नहीं करते थे. अब विद्यालय में इस तरह का कृत्य अशोभनीय है. मैंने निलंबन का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी को प्रेषित कर दिया है. कल दोपहर के पहले तक प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details