छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा-चांपा मार्ग के गड्ढों में फंसा वाहन, ग्रामीणों ने बना डाली सड़क

सरगबुंदिया में चांपा की ओर जाने वाले मार्ग में बड़े-ब़ड़े गड्ढे हैं, जिसमें सोमवार को सीमेंट लोडेड वाहन फंस गया. इसे निकालने के लिए यातायात पुलिस पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को निकाला गया. वहीं गांव वालों ने श्रमदान कर इस सड़क को गिट्टी, मिट्टी डालकर ठीक कर दिया.

vehicle-stuck-in-pit-of-champa-road-in-korba
कोरबा-चांपा रोड के गड्ढों में फंसा वाहन

By

Published : May 11, 2020, 11:44 PM IST

कोरबा:कोरबा-चांपा मार्ग सरगबुंदिया में चांपा की ओर जाने वाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. सोमवार को यहां एक सीमेंट से लोड वाहन फंस गया. जिससे चांपा मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मौके पर यातायात पुलिस गाड़ी निकालने के लिए पहुंची. जहां गांववालों ने मिलकर गड्ढे से गाड़ी निकाली और गड्ढे को भरा गया.

गड्ढों में फंसा वाहन तो गांव वालों ने बना दी सड़क

इस सड़क पर आए दिन ऐसी घटनाओं को देखते हुए ग्रामीणों ने एकजुट होकर श्रमदान करने का निर्णय लिया. सरगबुंदिया के मेन रोड चौक के गड्ढों को गिट्टी, बोल्डर और मिट्टी से भरा जा रहा है, ताकि आने-जाने वाले मुसाफिरों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.

गड्ढे में फंसकर खराब हुई गाड़ी

फंसी हुई गाड़ी के ड्राइवर जवाहर कश्यप ने बताया कि चांपा से सीमेंट लोड करके वो कोरबा आ रहा था. इसी बीच सरगबुंदिया के पास गाड़ी गड्ढे में फंस गई. इससे वाहन के आगे और पीछे का पट्टा टूट गया.

पढ़ें-लॉकडाउन इफेक्ट्स: गन्ना रस व्यापारियों का रोजगार ठप्प, आर्थिक तंगी से जूझ रहा परिवार

ग्रामीणों ने किया श्रमदान

सरगबुंदिया के निवासी ने बताया कि कोरबा चांपा मार्ग इस वक्त चलने लायक नहीं है. अगर अभी इस रोड को नहीं बनाएंगे, तो बरसात के दिन में आने-जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा. आए दिन कोरबा-चांपा मार्ग पर दुर्घटना होती रहेगी. शासन-प्रशासन कोरबा-चांपा मार्ग पर ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिए हम सब ग्रामीण श्रमदान करने के लिए आगे आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details