कोरबा: कोरोना वायरस का बुरा असर औद्योगिक नगरी कोरबा पर भी पड़ने लगा है. कोरोना वायरस के चलते साप्ताहिक बाजारों में खरीदारों की संख्या में तकरीबन 20 फीसदी तक की कमी आ गई है. इसके चलते सब्जियों के दाम भी घटते जा रहे हैं.
कोरोना से बाजार प्रभावित, सब्जी विक्रेताओं ने की मास्क की मांग
कोरोना वायरस का बुरा असर पूरी दुनिया के बाजारों में देखने को मिल रहा है. इसी बीच शहर के सब्जी व्यापारियों ने नगर निगम से मास्क की मांग की है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए देश शट डाउन की तरफ बढ़ रहा है. साप्ताहिक बाजार में व्यापारियों ने बताया कि बाजार में पसरी गंदगी से कोविड-19 को बढ़ावा मिल सकता है. लिहाजा नगर निगम बाजारों की सफाई पर विशेष ध्यान रखे.
साथ ही सब्जी विक्रेता नगर निगम से मास्क उपलब्ध करने की भी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि सब्जी बाजार से उनकी रोजी रोटी चलती है, जो कि कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हो रही है. मास्क जरूरी है, इससे कोरोना वायरस के प्रकोप को बढ़ने से रोका जा सकेगा.