कोरबा :एक तो मानसून ने समय पर किसानों पर रहम नहीं की और अब जाते-जाते किसानों के लिए जी का जंजाल बन गया है. प्रदेश के साथ ही जिले में भी हुई भारी बारिश (Heavy rain) के कारण सब्जी की फसल (vegetable crop) को काफी नुकसान पहुंचा है. खासतौर पर ऐसे किसान जो सब्जी की फसल उगाते हैं, उनकी तो मानो इस बारिश ने कमर ही तोड़कर रख दी है. हालांकि इस नुकसान की भरपाई के लिए उद्यानिकी विभाग (Horticulture Department) मुआवजा प्रकरण तैयार करने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी ओर किसानों का कहना है कि जब जरूरत थी तब तो बारिश हुई नहीं और जाते-जाते मानसून ने उनके लिए आफत खड़ी कर दी है. शहर के आसपास के इलाकों से सब्जी बाजार तक नहीं पहुंच रही है, इससे लोकल मार्केट में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं.
बात अगर धान की फसल की करें तो इसके लिए ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है. धान के खेतों में पानी भर गया है. हालांकि इतनी अधिक बरसात से धान की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन सब्जी की फसल को धान की तुलना में बेहद अधिक नुकसान पहुंचा है. खीरा, बरबट्टी, मूली, कद्दू, तरोई और करेले जैसी सब्जियों की फसल लगभग पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. अब किसान सड़ चुकी सब्जियों को पूरी तरह से उखाड़ कर एक बार फिर से नए सिरे से खेती की तैयारी कर रहे हैं. कुछ किसान तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने सब्जियों को उखाड़कर एक बार खेतों की जुताई करवा दी, लेकिन फिर से बरसात आ गई और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. बार-बार इस तरह की तेज बारिश से किसानों की खेती बर्बाद हो रही है, जिससे उनकी आजीविका पर बेहद विपरीत प्रभाव पड़ा है.