कोरबाःकटघोरा नगर पालिका परिषद ने नगर में व्यवस्थित तरीके से सब्जी बाजार लगाने के लिए एक जगह व्यवस्था की है. लेकिन कई व्यापारी सड़क किनारे सब्जी की दुकान लगा रहे हैं. इस वजह से नाराज सब्जी व्यापारी संघ ने आज नगर पालिका का घेराव करने के साथ ही CEO को ज्ञापन सौंपा.
कोरबाः सड़क किनारे सब्जी बेचनेवालों पर कार्रवाई की मांग, CEO ने दिया आशवासन - Vegetable Traders Association submitted memorandum to CEO
कटघोरा सब्जी व्यापारी संघ ने नगर पालिका का घेराव किया और बेतरतीब ढंग से सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए CEO को ज्ञापन सौंपा.
व्यापारी संघ को उठाना पड़ रहा है नुकसान
व्यापारी संघ के व्यापारी ने बताया कि 'नगर पालिका ने सब्जी मार्केट लगाने के लिए एक जगह सुनिश्चित किया है. लेकिन छुटकर सब्जी व्यापारी कई जगहों पर सड़क के किनारे अपना दुकान लगा रहे हैं. इस वजह से ग्राहक अंदर न जाकर बाहर से ही सब्जी खरीद रहे हैं और संघ के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है'.
व्यापारियों को मिला आशवासन
नाराज सब्जी व्यापारी संघ ने गुरुवार नगर पालिका का घेराव कर CEO को ज्ञापन सौंपा है. इसमें सड़क किनारे अव्यवस्थित तौर से दुकान लगाने को बंद करने की मांग की है. इस पर CEO ने उन्हें अव्यवस्थित सब्जी दुकानों को पर कार्रवाई करने का आशवासन दिया है और एक-दो दिन में समस्या का समाधन करने की बात कही है.
TAGGED:
कटघोरा नगर पालिका परिषद