कोरबा: प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान सब्जी विक्रेताओं को डोर-टू-डोर बिक्री करने की छूट दी है. इस दौरान थोक मार्केट बंद होने से सब्जी विक्रेता परेशान हैं. सब्जी विक्रेता सब्जी खरीदने गांव का रुख कर रहे हैं.
लॉकडाउन में सब्जी विक्रेताओं को दोपहर 12 बजे तक ही डोर-टू-डोर सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है. इस अवधि में उन्हें गांव से सब्जी खरीदी और फिर उसे मोहल्ले और कॉलोनियों में बेचना भी शामिल है. व्यापारी भोर में ही गांव के लिए निकलते हैं. बावजूद इसके निर्धारित समय सीमा में काम पूरा नहीं हो पाता. ऐसे में रास्ते में पुलिस उनपर कार्रवाई करते हुए चालान काट देती है. जिसे लेकर सब्जी विक्रेता संघ में खासी नाराजगी है.