कोरबा में वीर बाल दिवस, साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन - गुरु गोविंद सिंह
Veer Baal Diwas 2023 in Korba कोरबा में वीर बाल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए. उन्होंने स्कूली छात्र बच्चों से साहिबजादे के जीवन से प्रेरणा लेकर उस पर आगे बढ़ने का आह्वान किया.veer saahibajaadon Ko naman kiya gaya
कोरबा: ऊर्जाधानी कोरबा में वीर बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर के साडा कन्या स्कूल में वीर जिला स्तर पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन शामिल हुए. उन्होंने स्कूल के बच्चों से वीर साहिबजादों के पथ पर चलने की अपील की और देश को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही.
वीर साहिबजादों के अमर बलिदान को किया गया नमन: कार्यक्रम के दौरान वीर साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की तस्वीर के सामने दीप जलाया गया. उसके बाद उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. उसके बाद सिख गुरु गोविंद सिंह के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया गया. इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत गाया और अरदास की प्रस्तुति दी.
"हमारा सौभाग्य है कि हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने के लिए जुटे हैं. आज का दिन देश प्रेम की खातिर अपने प्राणों का आहूति देने वाले वीर साहिबजादों की शहादत को नमन करने का दिन है. जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति महज 9 और 6 साल की अवस्था में दे दी. आज उनकी वीरता को याद करने का दिन है. गुरु गोविंद सिंह सभी वर्ग और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए. आप में से कई लोग आगे चलकर कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर और राजनेता बनेंगे. आप देश के भविष्य हैं आपको देश संभालना है": लखनलाल देवांगन, मंत्री, छत्तीसगढ़
पीएम मोदी ने हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के तौर पर मनाने की बात कही थी. इसका ऐलान उन्होंने साल 2022 में किया था. उसके बाद से इस साल यह दिवस मनाया गया है. इस दिवस का मूल उद्देश्य युवाओं और आने वाली पीढ़ियों में देश भक्ति और राष्ट्रनिर्माण की भावना का संचार करना है.