छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वैभव ने गेट की परीक्षा में लहराया परचम, देश में हासिल किया 49वां रैंक - वैभव सिंघानिया

कोरबा के साडा कॉलोनी के वैभव सिंघानिया ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया 49 वां रैंक हासिल किया है. शुक्रवार को जारी हुए ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2020) में वैभव ने अपना परचम लहराया है.

Vaibhav achieved 49th rank in GATE examination in korba
वैभव ने गेट की परीक्षा में लहराया परचम

By

Published : Mar 15, 2020, 11:27 AM IST

कोरबा:जिले के साडा कालोनी के वैभव सिंघानिया ने गेट की परीक्षा में ऑल इंडिया 49 वां रैंक हासिल किया है. शुक्रवार को जारी हुए ग्रेजुएट एप्टिट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट-2020) में वैभव ने अपना परचम लहराया है.

वैभव ने गेट की परीक्षा में लहराया परचम

वैभव ने ऑल इंडिया में 49 वां रैंक हासिल किया है. इससे वैभव के परिजन बेहद खुश हैं. आईआईटी दिल्ली ने यह परिणाम जारी किए हैं. सिविल इंजीनियरिंग सेक्शन से परीक्षा शामिल हुए वैभव ने देश की टॉप मोस्ट कंपनियों की ओर से इंटरव्यू के लिए कॉल आने की उम्मीद है. इसके लिए अंडर-60 रैंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के साथ अन्य को भी इंटरव्यू के लिए अवसर मिलने की संभावना रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details