कोरबा: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन कई तरह के उपाय कर रही है. हालात को संभालने के दावे भी किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों की पोल जिला अस्पताल परिसर में कूड़े की तरह फेंके गए पीपीई खोल रहे हैं. जिला अस्पताल परिसर के पीछे बड़ी संख्या में पीपीई किट को कचरे की तरह फेंक दिया गया है. जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जिस एजेंसी को पीपीई किट को डिस्पोज करने का ठेका दिया गया है उसके द्वारा उपयोग की गई पीपीई किट का उठाव नहीं किया जा रहा है.
पीपीई किट स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के साथ ही संभावित मरीजों की देखभाल करते वक्त पहनना पड़ता है. यह एक पोशाक की तरह होती है, जो स्वास्थ्यकर्मियों को सिर से लेकर पांव तक कवर करके रखती है. ताकि वायरस उनके शरीर तक सीधे तौर पर न पहुंच सके. लेकिन पीपीई किट कोरोना वायरस के डायरेक्ट संपर्क में रहता है. पीपीई किट को नियमानुसार केमिकल युक्त ट्रीटमेंट देकर पूरी सावधानी से डिस्पोज किया जाना चाहिए, लेकिन इस काम में लापरवाही बरती जा रही है. जिला अस्पताल परिसर में पिछले 10 दिनों से सैकड़ों की तादात में इस्तेमाल किए गए पीपीई किट कचरे की तरह पड़े हुए हैं. जिसे न तो डिस्पोज किया जा रहा है और न ही यहां से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
जिला अस्पताल संवेदनशील क्षेत्र
सामान्य दिनों में जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या लगभग 400 होती है. इतने मरीज हर रोज ओपीडी से चिकित्सकों के परामर्श लेते हैं. इसके साथ ही इन दिनों जिला अस्पताल को आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है. जहां कोरोना वायरस से संक्रमित होने के संभावित मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है. इसके साथ ही जिला अस्पताल परिसर में ही कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की गई है. प्रतिदिन बड़ी तादाद में लोग यहां पहुंचकर सैंपल देते हैं. इनमें से कई पॉजिटिव मरीज भी सामने आ रहे हैं. इन सभी को ट्रीट करने के लिए स्वास्थ्यकर्मी जो पीपीई किट पहन रहे हैं. उसे डिस्पोज नहीं किया जा रहा है.
एजेंसी नहीं कर रही काम