कोरबा: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस ने जिले के पांचों नगरीय निकाय में पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. टिकट बंटवारे के बाद पार्टी पर कहीं परिवारवाद के आरोप लगे हैं. तो कहीं टिकट नहीं मिलने की वजह से दावेदारों ने नाराजगी जताई है.
कोरबा में कई जगहों पर कांग्रेस पार्टी ने सामान्य वार्ड से महापौर की दावेदारी करने वाले OBC वर्ग के अभ्यर्थी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल 6 दिसंबर का दिन ही बचा हुआ है. बताया जा रहा है कि जिन्हें पार्टी ने अपना चेहरा बनाया है. उन्हें पहले ही सूचना मिल चुकी थी.