कोरबा: मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जनता की समस्या के निराकरण के लिए जनदर्शन का आयोजन किया गया. दूसरी पाली में उंगली कुसमुंडा क्षेत्र से पहुंचे युवक ने कलेक्ट्रेट में जमकर बवाल (Uproar of Youth in Korba Collectorate) मचाया. दरअसल युवक फोरलेन के निर्माण के कारण नोटिस के बाद अवैध कब्जा कर बनाये गए अपने घर के तोड़े जाने की कार्रवाई से आक्रोशित था. जबकि वह उचित मुआवजा और पीएम आवास की मांग (PM Housing Demand) कर रहा था. इस दौरान वह उत्तेजित हो गया और कलेक्टर प्रवेश द्वार पर ही उत्पात मचाने लगा. इस दौरान जवानों ने उसे पकड़कर परिसर के बाहर निकाल दिया. युवक के जबाव में एडीएम सुनील नायक ने कहा कि "सुनो तुम्हारा आवेदन लिया गया है. उसकी जांच कर रहे हैं. उल्टी-सीधी हरकत करोगे तो ठीक नहीं होगा".
फोरलेन के लिए तोड़े गए मकान!
इन दिनों सर्वमंगला चौक से लेकर कुसमुंडा तक फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है. यह सड़क सालों तक जर्जर हालत में थी. सड़क निर्माण की धीमी रफ्तार से लोग अभी आक्रोशित हैं. इस दौरान सड़क निर्माण के काम में कुछ मकान रोड़ा अटका रहे थे. यह मकान बेजा कब्जा कर स्थानीय लोगों के द्वारा बनाया गया था. कुछ मकान ऐसे थे जो दशकों पुराने हैं. नगर निगम ने नोटिस देने के बाद इन मकानों को ढहा दिया. ताकि फोरलेन सड़क का निर्माण बिना किसी रूकावट के हो सके. लेकिन जिन लोगों के मकानों को तोड़ा गया है. वह जिले के ही निचले तबके से आते हैं. वह किसी तरह रोजी मजदूरी कर अपनी आजीविका चलाते हैं. घर टूट जाने से अब उनके समक्ष बेघर होने की समस्या उत्पन्न हो गई है.