कोरबा: 21 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने कोरबा नगर पालिक निगम के लिए घोषणापत्र पेश किया है. उपासने ने प्रेस क्लब तिलक भवन में प्रेस वार्ता कर निकाय चुनाव से जुड़ें मुद्दों पर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि घोषणापत्र में गरीब बस्तियों में रहने वाले लोगों से लेकर शहर तक के लोगों का ध्यान रखा गया है.
उपासने का कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- छत्तीसगढ़ में कायम हुआ गुंडाराज - कोरबा की बड़ी खबर
सच्चिदानंद उपासने ने कोरबा में प्रेसवर्ता कर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में में गुंडाराज कायम हो गया है. गृह मंत्री के अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है. कोचिये बढ़ रहे हैं. शराब पीने से हत्याएं हो रही हैं. अपराध भी निरंकुश हो गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में गुंडाराज कायम हो गया है. गृह मंत्री के अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिक रही है. कोचिये बढ़ रहे हैं. शराब पीने से हत्याएं हो रही हैं. अपराध भी निरंकुश हो गया है. बैलेट पेपर से चुनाव के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जहां नामांकन से लेकर बी फॉर्म तक सारी चीजें ऑनलाइन करवाई, वहीं वोट बैलट पेपर से करवाने का निर्णय लिया है. यह उनका दोहरा मापदंड है.
इस दौरान उपासने के साथ जिलाध्यक्ष अशोक चावलानी, पूर्व मेयर जोगेश लांबा और महामंत्री तरुण मिश्रा मौजूद रहे.