कोरबा:कोरोना संक्रमण के कारण बीते कई महीनों से जिम पर ताला जड़ा हुआ था. इससे शहरी क्षेत्र के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब देश अनलॉक की प्रकिया से गुजर रहा है और कई जिलों में जिम को खलोने की अनुमति मिल गई है. जिसके बाद अब शहरी क्षेत्र के लोग फिर से वर्क आउट के लिए निकलने लगे हैं, लेकिन लोगों में कोरोना का खौफ अब भी बरकरार है. हालांकि वे जिम को खोलने का स्वागत भी कर रहे हैं.
जिम आमतौर पर फिटनेस पसंद युवाओं को बेहद अजिज होता है. लंबे समय के बाद जिम के खुलने से फिटनेस फ्रीक लोग बेहद उत्साहित हैं, साथ ही जिम संचालक भी खुश नजर आ रहे हैं. जिम खोलने की अनुमति मिलने के बाद बड़ी तादाद में लोग जिम संचालकों से संपर्क कर इसके संचालन के नियमों की जानकारी ले रहे हैं. जिम संचालक का कहना है कि जिम खुलने से लोग बहुत उत्साहित हैं और इसका बेहद अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. ढेर सारे कॉल आ रहे हैं, सभी यह जानना चाहते हैं कि कोरोना संकट के बीच जिम में किस तरह की गाइडलाइन का पालन करना होगा.
- मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य है
- 1000 स्क्वायर फीट में 10 लोग ही कर सकते हैं वर्कआउट
- मैट, पानी बोतल, मास्क, ग्लव्स और दो टॉवल लाना जरूरी है
- समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना है
पढ़ें:जिम कारोबार को करोड़ों का नुकसान, आर्थिक तंगी से जूझ रहे ट्रेनर्स