छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: केंद्रीय मंत्री 'निशंक' ने किया केंद्रीय विद्यालय का शुभारंभ - रमेश पोखरियाल निशंक

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के भवन का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोरखरियाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नए भवन का उद्घाटन किया.

inauguration of kendriya vidyalaya
केंद्रीय विद्यालय का नया भवन

By

Published : Jan 21, 2021, 4:25 PM IST

कोरबा: गोपालपुर में स्थापित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 के भवन का गुरुवार को शुभारंभ किया गया. 14 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बने इस सर्व सुविधा युक्त भवन का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.

केंद्रीय विद्यालय भवन का शुभारंभ

कटघोरा विकासखंड के गोपालपुर में गुरुवार को आयोजित ऑनलाइन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' शामिल हुए. समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत भी ऑनलाइन माध्यम से बतौर अध्यक्ष शामिल हुए थे. वहीं विद्यालय भवन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित कोरबा जिले के सभी विधायक और केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देते बच्चे

विद्यालय को किया गया था सिविल विद्यालय में परिवर्तित

जिस केंद्रीय विद्यालय को आज अपना भवन मिला है, वह अगस्त 1989 में बालको के अधीन संचालित बीसीपीटी प्रोजेक्ट के तहत स्थापित किया गया था. इस प्रोजेक्ट के विद्यालय को बीसीपीटी की इकाई के बंद होने के बाद 2011 में सिविल विद्यालय में परिवर्तित किया गया. जिसे सर्व सुविधायुक्त बनाने के लिए राज्य शासन ने 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई थी. वर्तमान में इस विद्यालय में क्लास 1 से क्लास 10 तक दो सेक्शन हैं. वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा को मिलाकर करीब 24 क्लास बनाए गए हैं. यहां 1 हजार 24 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन और राज्य शासन के प्रयास से अब इसे अपना सर्व सुविधा युक्त भवन मिल गया है.

उद्घाटन कार्यक्रम

पढ़ें:जशपुर: तालाब में मिला महिला का शव

विद्यालय में हैं ये सुविधाएं

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी. यहां दो कंप्यूटर लैब (85 कंप्यूटर सहित) पांच प्रोजेक्टर सहित संसाधन कक्ष, 5 अत्याधुनिक प्रयोगशाला जिसमें गणित, भौतिक, जीव विज्ञान, रसायन और जूनियर विज्ञान प्रयोगशाला भी शामिल हैं.

जिले में तीन केंद्रीय विद्यालय

स्कूल में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 9 हजार वर्ग मीटर में बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट के साथ ही वॉलीबॉल और हैंडबॉल कोर्ट का भी बनाया गया है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ राज्य में 36 केंद्रीय विद्यालय संचालित हैं. इनमें से 26 विद्यालय स्थाई भावन में और 10 विद्यालय अस्थाई भावनो में संचालित है. अस्थाई विद्यालय में से 6 विद्यालय भवनों के निर्माण की मंजूरी केंद्रीय विद्यालय संगठन नई दिल्ली ने दी है. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में 3 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं. जिसमें से 2 प्रोजेक्ट और एकमात्र सिविल केंद्रीय विद्यालय है.

विकास की ओर बढ़ रहे कदम: निशंक

कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग केंद्रीय मंत्री 'निशंक' ने कहा कि शिक्षा की राह में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है. यह विकास की ओर बढ़ते कदम हैं. कोरबा के साथ ही बिहार में भी एक केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन हुआ है. दोनों ही स्कूलों का संयुक्त तौर पर मंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. उन्होंने इसे एक सुखद और प्रेरणादायी पल बताया. कार्यक्रम में मौजूद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा जिले के लिए यह बड़ी बात है. खासतौर पर पश्चिम क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details