छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

car on fire in Korba: राताखार में कार जलाने की तीसरी घटना, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - Third incident of burning car in Ratakhar

कोरबा शहर के राताखार बस्ती में बीती रात असामाजिक तत्वों ने एक कार में आग लगा दी. कार का 50 फीसदी से भी ज्यादा हिस्सा बुरी तरह जल गया है. कोतवाली टीआई रूपक शर्मा ने बताया कि "कार को आग लगाने की रिपोर्ट हमें मिली है. यह असामाजिक तत्वों का काम लग रहा है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हम मामले की जांच कर रहे हैं.''

Etv Bharat
राताखार में कार जलाने की तीसरी घटना

By

Published : Mar 4, 2023, 7:32 PM IST

कोरबा : राताखार के बजरंग चौक बस्ती में मकान के बाहर रोड में पार्क स्विफ्ट कार सीजी 12 एएल 3311 में शुक्रवार की रात को असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी. कार मालिक मुकेश पांडे ने बताया कि ''मेरे पास एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट कार है. जिसे डेढ़ साल पहले खरीदा था. कार काफी मेहनत से जमा किए पैसों से खरीदी थी. मैं सिविल ठेकेदारी का काम करता हूं. कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी है.''

आसपास के व्यक्ति पर ही शक :कार मालिक के मुताबिक ''नींद खुलने पर रात 2 बजे घर के बाहर आया था. तब तक सब कुछ ठीक था. इसके कुछ देर बाद किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कार में आग लगाया गया है. सबसे पहले मेरे पड़ोसी ने देखा और मुझे इसकी सूचना दी. जब तक हम आग बुझाते यह 50% से अधिक जल चुकी थी. हालांकि इसका इंश्योरेंस क्लेम मिल जाएगा. जिसमें 1 से 2 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. कुछ पैसे जेब से भी खर्च करने होंगे. अब राताखार के बाहर से तो कोई व्यक्ति, यहां आग लगाने आएगा नहीं. इसलिए कोई आसपास का भी व्यक्ति हो सकता है. मैंने इसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है.''

ये भी पढ़ें-आधी रात को धू धू करके जलने लगी कार

2 साल के भीतर यह तीसरा मामला : बीते 2 साल मेंराताखार में कार को आग लगा देने का यह तीसरा मामला है. बजरंग चौक में कार जलने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले आरपी तिवारी, गोपाल शर्मा की भी दो कारें असामाजिक तत्वों ने जला दी थी. इसकी रिपोर्ट भी थाने में की गई थी. लेकिन कार को आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों का आज तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details