छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Korba Accident: कोरबा में सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, बाइक सवार ट्रैक्टर से भिड़े - कोरबा में दो युवकों की मौत

कोरबा में दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक सवार की ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई. मंगलवार को भी सड़क हादसे में 4 नाबालिगों की मौत हुई थी.

korba accident
कोरबा में रोड एक्सीडेंट

By

Published : Jun 15, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Jun 15, 2023, 9:32 AM IST

कोरबा:जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. बीते दो दिनों में सड़क हादसों में 4 नाबालिग सहित 6 लोगों की मौत हो चुकी है.बिलासपुर कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग में डुमरकछार के पास देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार ट्रैक्टर से जा भिड़े. बाइक सवार 2 युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.

मंगलवार को जिले के पाली थानाक्षेत्र के चैतमा में भीषण सड़क हादसे में 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. चारों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. नेशनल हाइवे फोरलेन का निर्माण कर रही कंपनी की गाड़ी से बाइक सवार चार युवकों की टक्कर हो गई. जिससे मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई. चारों युवक चैतमा गांव के ही कुम्हार मोहल्ले के रहने वाले हैं.

Chhattisgarh Road Accident: कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत
Bilaspur Road Accident: खेती के लिए ट्रैक्टर के पार्ट्स खरीदने गए थे शहर, वापसी में हो गया बड़ा हादसा
Kanker Road Accident: तेज रफ्तार कार ट्रक से भिड़ी, 1 की मौत 2 घायल

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. कवर्धा, बलौदाबाजार, बालोद, कोरबा में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. यातायात विभाग की तरफ से आए दिन जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा हैं.

Last Updated : Jun 15, 2023, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details