छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में हो रही अवैध शराब की तस्करी, 2 आरोपी गिरफ्तार - कोरबा क्राइम न्यूज

कोरबा के झगड़ाखांड थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करते 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी एमपी से छत्तीसगढ़ के कोरबा में शराब की अवैध तस्करी कर रहे थे.

two accused arrested for smuggling liquor
शराब तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 8:10 PM IST

कोरबा: झगड़ाखांड थाना पुलिस को इलाके में लगातार शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की दो व्यक्ति मध्य प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 24 लीटर शराब जब्त किया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पढ़ें- बलौदाबाजार : नहर में नवजात का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

झगराखांड थाना प्रभारी की माने तो दोनों आरोपी लगभग 1 साल से लगातार मध्य प्रदेश से अंग्रेजी शराब लेकर कोरबा में बेचने का काम करते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मध्यप्रदेश के पौराधार से चटनियापारा आ रहे हैं. जिस पर पुलिस ने जाल बिछाया और नाकेबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से शराब की तस्करी कर रहे थे. पूछताछ और बाइक की चेकिंग में सफेद प्लास्टिक की बोरी से शराब की बोतलें बरामद हुई.

पुलिस ने अवैध शराब को किया जब्त

आरोपियों ने पुलिस को रानीअटारी में इस शराब को बेचने की बात बताई थी. पुलिस के बताया कि जब्त शराब की कीमत 27 हजार 945 रुपये बताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ कर पुलिस इस मामले में और जानकारी जुटा रही है. ताकि इस खेल में शामिल और अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details