कोरबा : कटघोरा में हाथियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. इलाके के दो ग्रामीणों की हाथियों के हमले से मौत हो गई है. वन विभाग की तरफ से मृतकों के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है.
कोरबा में हाथी के हमले से दो बुजुर्गों की मौत, इलाके में दहशत - सहायता राशि
मछली पकड़ने गए एक वृद्ध और गांव की ओर जा रहे एक वृद्ध पर अचानक हाथियों ने हमला कर दिया. हाथियों के कुचलने से दोनों बुजुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई है.
कोरबा में हाथी के हमले से दो बुजुर्गों की मौत
पढ़ें : कंडेल सत्याग्रह में शामिल होने छत्तीसगढ़ आए थे गांधी, अधिकारियों ने डर से आदेश वापस ले लिया था
कटघोरा वनमंडल के वनपरिक्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी है. कई दिनों से जगंलों से सटे गांवों के आस-पास हाथियों को देखा गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है. वन विभाग को घटना की सूचना मिलने पर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की. ग्रामीणों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा.
Last Updated : Sep 14, 2019, 9:12 PM IST