छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत

ग्राम पंचायत चिर्रा में रविवार की सुबह खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई.

two-person-died-due-to-celestial-lightning-in-korba
कोरबा में दो लोगों की मौत

By

Published : May 2, 2021, 9:53 PM IST

कोरबा:जिलामुख्यालय से लगभग 100 किलोमोटर दूर सुदूर वनांचल श्यांग थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिर्रा में रविवार की सुबह खेत में काम कर रहे दो ग्रामीणों पर आकाशीय बिजली गिरी. इस हादसे में दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से 39 मवेशियों की मौत, बाल-बाल बची चरवाहों की जान

अचानक बदला मौसम और गई 2 ग्रामीणों की जान

गांव चिर्रा निवासी कन्हैया राठिया और टीका राम अगरिया खेत में कोसम पेड़ के नीचे काम कर रहे थे. इस बीच अचानक मौसम बदला. दोनों पेड़ के नीचे खड़े होकर मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद तेज आंधी-तूफान शुरू हो गया. इस दौरान बिजली भी चमकने लगी. पेड़ पर बिजली गिरी. जिसकी चपेट में आने से दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई.

कोरबा: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक शख्स की गई जान

हर साल होती है घटनाएं

कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग हर साल ग्रामीणों की मौत होती है. इस तरह की घटनाएं अमूमन बरसात के दिनों में होती हैं. मौजूदा मामला मई की गर्मियों का है. जिससे ग्रामीण सकते में हैं. रविवार की सुबह जिले में मौसम में कुछ बदलाव देखा गया था. गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ी थी. लेकिन चिर्रा में मौसम कुछ ज्यादा ही खराब था. इस दौरान मृत पाए गए दोनों ग्रामीण पेड़ के नीचे थे. जानकारों की माने तो जब मौसम बदलता हो और बादल गरज रहे हों, तब पेड़ के नीचे खड़े नहीं होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details