कोरबा:उरगा थाने में मंगलवार को एक ऐसा केस दर्ज हुआ, जिसने मानवता को शर्मसार करने के साथ ही यह सोचने पर भी मजबूर कर दिया कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है. दरअसल, 13 और 15 साल के दो लड़कों पर 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोप है. इस संवेदनशील केस के सामने आते ही पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी नाबालिगों को हिरासत में ले लिया है.
आरोपियों पर रेप के तहत मामला दर्ज कर नाबालिगों के लिए निर्धारित किए गए मानदंडों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. घटना जिले के उरगा थाना क्षेत्र की है. वारदात लगभग 4 दिन पुरानी है, किसी कारणवश मामले की शिकायत तत्काल नहीं की जा सकी और पीड़ित पक्ष ने सोमवार को उरगा टीआई के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है.
केस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों लड़कों की उम्र महज 13 और 15 साल है, जिन्होंने 6 साल की बच्ची को किसी बात का प्रलोभन दिया और फिर उसे खेत की ओर ले गए जहां दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद से ही परिवार सदमे में है, बच्ची के परिवार से कोई भी सामने नहीं आना चाहता.