कोरबा: ल़ॉकडाउन के बीच भी लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. मानिकपुर चौकी पुलिस ने लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने एक युवक से 7 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूटा था.
मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत एसईसीएल कालीबाड़ी के पास जयप्रकाश कॉलोनी का रहने वाला गोविंद सिंह राजपूत अपने साथी रोशन अली के साथ कार में सवार होकर पहुंचा. दोनों युवकों ने दिनेश कुमार साहू का रास्ता रोककर उसके जेब से 7 हजार रुपए और एक मोबाइल फोन लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों कार से टीपी नगर कोरबा की ओर भाग रहे थे.