छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: नवाचारी शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय सेमिनार संपन्न, जयसिंह अग्रवाल हुए शामिल

नवाचारी शिक्षक महासंघ प्रदेश इकाई का दो दिवसीय सेमिनार कोरबा के पाली में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी शामिल हुए. सेमिनार में देश की नई शिक्षा नीति पर विचार साझा किए गए.

Two-day seminar of Innovative Teacher Federation unit concluded IN KORBA
नवाचारी शिक्षक महासंघ प्रदेश इकाई का दो दिवसीय सेमिनार

By

Published : Dec 14, 2020, 12:25 PM IST

Updated : Dec 14, 2020, 1:45 PM IST

कोरबा:जिले के वनांचल एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र पाली विकासखंड मुख्यालय स्थित मंगल भवन में दो दिवसीय नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं टीचर्स मीट कार्यक्रम का कल समापन हुआ. छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ प्रदेश इकाई छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया. कार्यक्रम में पाली - तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा भी उपस्थित रहे.

नवाचारी शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

दो दिवसीय नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं टीचर्स मीट कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्ष शिवकला कंवर ने की. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उमेश चंद्रा नगर पंचायत अध्यक्ष पाली, उपस्थित रहे.

देश की नई शिक्षा नीति पर साझा किए गए विचार

नवाचारी शिक्षक महासंघ के सेमिनार में शामिल हुए जयसिंह अग्रवाल

कार्यक्रम की शुरुआत में पाली जनपद पंचायत के सीईओ एम आर कैवर्त के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रदेश के शिक्षाविदों, नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं करियर काउंसलर्स के द्वारा देश की नई शिक्षा नीति पर आधारित और विभिन्न शैक्षिक विषयों पर प्रमुखता के साथ अपने विचार प्रस्तुत किए गए.

पढ़ें: रायपुर: पढ़ना-लिखना अभियान के लिए आज से छत्तीसगढ़ में सर्वे, 14 से 19 दिसंबर तक चलेगी मुहिम

एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट

नवाचारी शिक्षक महासंघ का दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने नई शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा जगत में वर्तमान परिवेश में शिक्षा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला. उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के द्वारा आदिवासी एवं वनांचल क्षेत्र पाली में आयोजित नेशनल एजुकेशन सेमिनार एवं इनोवेटिव टीचर्स मीट के आयोजन की प्रशंसा करते हुए शिक्षकों द्वारा नवाचारी शिक्षण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया. केरकेट्टा ने छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ के उद्देश्यों की सराहना करते हुए आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी.

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल पत्रकारों से हुए रूबरू

पाली पंहुचे राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल सेमिनार में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिले. जहां उन्हें कुछ समस्याओं की जानकारी मिली. अग्रवाल ने इसके बारे में SDM से बात की और समस्याओं के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए. जयसिंह अग्रवाल चैतुर गढ़ भी पहुंचे और माता रानी के दर्शन किए. नेशनल हाईवे 130 में कुटेलामुड़ा के किसानों के खेतों में पटवारी व उपपंजीयक द्वारा किये गए फर्जीवाड़े पर जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात भी मंत्री जी ने कही. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ न्याय होगा और गलत नहीं होने देंगे.

Last Updated : Dec 14, 2020, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details