कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के कनकी गांव में इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो समुदाय के लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. ग्रामीणों ने बीजेपी नेता नूतन राजवाड़े पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है.
पढ़ें: लोगों की गुहार, कब्रिस्तान के लिए जमीन का इंतजाम कर दो सरकार
ग्रामीणों ने कहा कि कनकी गांव में कब्रिस्तान के लिए 50 डिसमिल भूमि आबंटित की गई थी. पूर्वजों के जमाने से कब्रिस्तान में शव दफन करने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया भाजपा नेता नूतन राजवाड़े ने तकरीबन 10 एकड़ जमीन को तार घेराकर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दो समाज के लोगों का कब्रिस्तान भी उसी 10 एकड़ के दायरे में आ गया है.
पढ़ें: कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार पर आपत्ति, कब्रिस्तान और मुक्तिधाम को किया जा रहा सैनिटाइज