छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: BJP नेता पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप - korba news

उरगा थाना क्षेत्र में कब्रिस्तान की भूमि को लेकर विवाद हो गया. ग्रामीणों ने BJP नेता पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. शव को दफन करने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. उरगा TI लखन लाल पटेल ने मामले का निराकरण किया.

two-community-members-accuse-bjp-leader-of-illegal-possession-of-graveyard-land-in-korba
कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

By

Published : Jan 29, 2021, 11:24 PM IST

कोरबा: उरगा थाना क्षेत्र के कनकी गांव में इन दिनों तनाव की स्थिति बनी हुई है. दो समुदाय के लोगों के संयुक्त हस्ताक्षर लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. ग्रामीणों ने बीजेपी नेता नूतन राजवाड़े पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है. समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि को मुक्त कराने की मांग की है.

पढ़ें: लोगों की गुहार, कब्रिस्तान के लिए जमीन का इंतजाम कर दो सरकार

ग्रामीणों ने कहा कि कनकी गांव में कब्रिस्तान के लिए 50 डिसमिल भूमि आबंटित की गई थी. पूर्वजों के जमाने से कब्रिस्तान में शव दफन करने का काम किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया भाजपा नेता नूतन राजवाड़े ने तकरीबन 10 एकड़ जमीन को तार घेराकर कब्जा कर लिया है. ऐसे में दो समाज के लोगों का कब्रिस्तान भी उसी 10 एकड़ के दायरे में आ गया है.

पढ़ें: कोरोना से मौत के बाद अंतिम संस्कार पर आपत्ति, कब्रिस्तान और मुक्तिधाम को किया जा रहा सैनिटाइज

बीते दिनों हुई थी शाहिद खान की मौत

ग्रामीणों ने कहा कि बीते दिनों शाहिद खान की मौत हो गई थी. उसे कब्रिस्तान में दफन करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. नूतन राजवाड़े ने शव को दफन करने नहीं दे रहा था. काफी वाद विवाद के बाद कब्रिस्तान में दफन किया गया.

शुक्रवार को थाने में एक और दिया गया आवेदन

ग्रामीणों ने कहा कि शुक्रवार को एक और व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद एक विशेष समुदाय के लोग थाने में सूचना दिए. ताकि शव को दफन करने में कोई परेशानी न आए. उरगा TI लखन लाल पटेल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. नूतन राजवाड़े और महंत समाज को मौके पर बुलवाया गया. TI लखन लाल पटेल ने मामले का निराकरण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details