कोरबा : शहर के भैंस खटाल बस्ती में दो मासूमों की लाश कुएं में तैरती मिली है. आनन-फानन में गांव वालों ने दोनों मासूमों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. वहीं पुलिस ने दोनों मासूमों की हत्या की आशंका को देखते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि परिजनों के मुताबिक 7 वर्षीय नेहा चौहान और 6 वर्षीय आकाश चौहान शाम 7 बजे घर के आंगन में खेल रहे थे. वे दोनों खेल-खेल में मोहल्ले की ओर चले गए. बहुत देर तक बच्चों के घर वापस नहीं लौटन पर जब घर वालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया तब उनकी लाश कुएं में तैरती मिली.