कोरबा:जिले के दोनों छोर पर हाथी उत्पात मचा रहे हैं. कोरबा वन मंडल के करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम मदवानी में रविवार की सुबह हाथी के हमले से जुड़वा बहनें घायल हो गई. फिलहाल उनका इलाज करतला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही.
जानकारी के अनुसार ग्राम मदवानी में रविवार की सुबह 5:30 बजे दो बच्चियों का आमना-सामना जंगली हाथियों से हो गया. हाथियों ने बच्चियों को दौड़ाया, लेकिन वह किसी तरह बचकर भाग निकलीं. इस घटना में दोनों घायल हो गईं. घर पहुंच कर उन्होंने परिजनों को इसकी जानकारी दी. उसके बाद तुरंत डायल 112 को बुलाकर बच्चियों को अस्पताल पहुंचाया गया, जिनका उपचार जारी है.