छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: बुरी तरह जख्मी कर राहगीर से लूटे 23 हजार रुपए - मुखबिर से सूचना

गांव नवापारा अमलडीहा में एक युवक से मारपीट कर उसके 23 हजार रुपए नकद लूटकर आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने पतासाजी की और तीन आरोपीयों को गिफ्तार किया है.

आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 28, 2019, 1:40 PM IST

Updated : May 28, 2019, 4:51 PM IST

कोरबा: जिले के उरगा थाना अंतर्गत गांव नवापारा अमलडीहा में मारपीट कर 23 हजार रुपए नकद लूटने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

आरोपी गिरफ्तार

मामला करीब 13 दिन पहले का है, जहां उरगा थाना अंतर्गत गांव नवापारा अमलडीहा में मारपीट कर 23 हजार रुपए नकद लूट कर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक आरोपी पूर्व में डीजल चोरी और मारपीट के मामले में एक बार पकड़ा जा चुका है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 18 हजार रुपए नकद समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

मारपीट कर लूट की घटना को दिया अंजाम
इस संबंध में कोरबा CSP शेर बहादुर सिंह ने बताया कि 13 मई को गुरु नानक रेसिडेंसी में रहने वाला गौरव विंध्याचल राय चांपा की ओर जा रहा था. तभी अमलडीहा नवापारा के पास सुनसान रास्ते में तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और लूट की घटना को अंजाम दिया. पुलिस को सूचना देने के बाद साइबर और थाने की टीम की ओर से आरोपियों की खोज शुरू की गई, जिसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि गांव कुसमुंडा थाना चांपा निवासी संदिग्ध व्यक्ति कार्तिक राम कौशिक घटना के दिन आसपास देखा गया था.

इस आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने अपने साथी देव नारायण यादव और अशोक सहिस के साथ घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

डंडे से मारकर जमीन पर गिराया फिर लूट लिए रुपए
पुलिस के पूछताछ में तीनों आरोपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए पहले पीड़ित विंध्याचल राय के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से उसका इंतजार किया और पीड़ित के पहुंचते ही उसे डंडे से मारकर गिरा दिया. इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया.

Last Updated : May 28, 2019, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details