छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Tuleshwar Markam claim to become CM : 'चुनाव के बाद होगा करिश्मा मैं बनूंगा सीएम', गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम का दावा - तुलेश्वर मरकाम

Tuleshwar Markam claim to become CM छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी यानी गोंगपा भी पूरे दमखम के साथ उतरेगी. पार्टी सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम के निधन के बाद अब उनके पुत्र तुलेश्वर मरकाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जो पाली तानाखार से चुनाव लड़ेंगे. तुलेश्वर मरकाम ने इस बार चुनाव में गोंगपा के समर्थन से सरकार बनने का दावा किया है. तुलेश्वर मरकाम की माने तो आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का हित करने वाली सरकार बनने वाली है.जिसके लिए गोंगपा ने बड़ी तैयारी की है.

Tuleshwar Markam claim to become CM
गोंगपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम का दावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 8:12 PM IST

'चुनाव के बाद होगा करिश्मा मैं बनूंगा सीएम'-तुलेश्वर मरकाम

कोरबा :गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में अच्छा खासा वर्चस्व रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) पाली तानाखार विधानसभा में दूसरे पायदान पर रही थी. गोंगपा के कारण ही इस सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पाली तानाखार कांग्रेस की पारंपरिक सीट रही है. मौजूदा परिवेश में पार्टी के सुप्रीमो हीरा सिंह मरकाम के निधन के बाद पहला मौका होगा जब उनकी मौजूदगी चुनाव में नहीं रहेगी. लेकिन इस कमी को उनके बेटे तुलेश्वर मरकाम पूरा करेंगे. जिन्होंने पाली तानाखार विधानसभा सीट से दावा ठोका है.

छत्तीसगढ़ में सीएम बनने का दावा :तुलेश्वर मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि झारखंड में करिश्मा हुआ था. जहां एक निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री बना था. यही करिश्मा छत्तीसगढ़ में भी होगा और मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा. हम 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. क्षेत्रीय दलों से गठबंधन की बात चल रही है. जल्द ही हम इसकी घोषणा कर देंगे.

'' जिस पार्टी के साथ भी हमारा गठबंधन होगा, उसके साथ हम छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे. हम जिस पार्टी के साथ भी गठबंधन करेंगे हमारी सरकार बनेगी. हम छत्तीसगढ़ में किंग मेकर होंगे.'' तुलेश्वर मरकाम, राष्ट्रीय अध्यक्ष गोंगपा



जल, जंगल, जमीन की लड़ाई :मुद्दों के प्रश्न पर तुलेश्वर मरकाम ने कहा कि हम हमेशा मूल निवासियों के संवैधानिक अधिकार की बात करते हैं. जल, जंगल और जमीन की बात करते हैं. 5 साल हम लोगों के बीच रहते हैं. उनके दिलों पर राज करते हैं. इसलिए हमारे प्रति लोगों का झुकाव लगातार बना रहता है. इस बार भी हम पूरी ताकत से छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेंगे. हमारा काम काम बेहद साइलेंट जोन में चलता रहता है.

Raipur News: राष्ट्रीय खेल दिवस 2023, रायपुर की सड़कों पर उतरे खिलाड़ी, बघेल सरकार से की ये मांगें
State Level School Sports Festival : धमतरी में 23वां राज्यस्तरीय स्कूल खेल उत्सव शुरू, 700 खिलाड़ी दिखाएंगे दम
Football competition organized in Naxalgarh :नक्सलगढ़ में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हो रहा है खेल उत्सव



छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाले का लगाया आरोप :तुलेश्वर ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से बिहार में लालू प्रसाद यादव ने चारा घोटाला किया. उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल ने गोबर घोटाला किया है. लालू यादव ने तो बयान दिया था कि गाय हमारी माता है. इसलिए जो वो खाती है. हम भी वही खाएंगे और चारा घोटाला किया. लेकिन अब भूपेश बघेल करोड़ों का गोबर घोटाला करने के बाद क्या कहेंगे यही समझ नहीं आ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details