कोरबा:रामपुर चौकी क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया है. नकटी खार गांव के एक घर में कोयले से लोड एक ट्रक घुस गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. ये ट्रक बालको प्लांट जा रहा था. इस दौरान ये हादसा हुआ.
कोरबाः मकान तोड़ते हुए आंगन में घुसा कोयले से लोड ट्रक - रामपुर चौकी कोरबा
कोयले से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर मकान को तोड़ते हुए आंगन में जा घुसा, इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.
ट्रक
LIVE औरंगाबाद ट्रेन हादसा : 16 प्रवासी मजदूरों की मौत, लौट रहे थे मध्य प्रदेश
चांपा मार्ग से प्लांट जाने के दौरान रास्ते में ट्रक का स्टेरिंग फेल हो गया. इसके बाद ट्रेलर नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे एक मकान को तोड़ते हुए आंगन में जा घुसा. ट्रक की चपेट में आने से एक ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
Last Updated : May 8, 2020, 1:27 PM IST