कोरबा:कटघोरा विकासखंड के रंजना ग्राम पंचायत में अखिल गोंड समाज महासभा का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में गोंडवाना समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरासिंह मरकाम पहुंचे. जहां महासभा में पांचवीं अनुसूची को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए सभी आदिवासी समाज को शपथ दिलाई गई.
साथ ही सभी अतिथियों ने पांचवीं अनुसूची क्षेत्र की समस्याओं से लोगों को अवगत कराते हुए लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि इसके लिए जितना भी संघर्ष करना पड़े हम सब मिलकर करेंगे. इस अवसर पर अखिल गोंड समाज महासभा, केन्द्र जेवरा के सभापति सेवक राम मरावी, उप सभापति विश्राम सिंह मरावी और अरूण टेकाम समेत सैकड़ों आदिवासी मौजूद रहे.