छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़, प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज - कोरबा में आदिवासी

tribal girl molested in korba: कोरबा में आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़ मामले में छात्रावास के प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.

tribal girl molested in korba
कोरबा में आदिवासी बच्ची से छेड़छाड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 6, 2024, 11:01 PM IST

कोरबा: जिले में आदिवासी छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. मामले की जानकारी के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने भी प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया है.

जानिए पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कोरबा जिला का है. जिले में एक आदिवासी बच्ची से छात्रावास में छेड़छाड़ किया गया. जानकारी के बाद आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों ने लड़कियों के आवासीय विद्यालय के छात्रावास के अधीक्षक को छात्रा से छेड़छाड़ और उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मामले में एक अधिकारी ने बताया कि, "21 दिसंबर को पोड़ी-उपरोड़ा विकास खंड में एक आदिवासी छात्रावास में आदिवासी छात्राओं ने हेडमास्टर पर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था.

जिला शिक्षा अधिकारी ने की थी त्वरित कार्रवाई: शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया था. कोरबा के सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) को मामले की जानकारी दी थी.अधिकारी ने बताया कि 3 जनवरी को कोरबा के सहायक आयुक्त (आदिवासी विकास) ने छात्रावास के अधीक्षक को प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा. हालांकि मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच की बात कही है. बता दें कि ये पहला मामला नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. आवासीय छात्रावास में बच्चियों के साथ छेड़छाड़ के मामले सामने आते रहे हैं. कई मामले उजागर हो जाते हैं हालांकि कई मामले सामने ही नहीं आते. वहीं, इस मामले में पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

Abujhmadia Chowk Tamper Case : अबूझमाड़िया चौक से छेड़छाड़ के बाद समाज नाराज , आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
सूरजपुर में रेवती रमन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप
जशपुर में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details