कोरबा:छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बुधवार रात से बारिश हो रही है. लगातार बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. तेज बारिश और आंधी की वजह से कोरबा-चांपा मार्ग के मड़वारानी के पास एक पेड़ गिर गया है. पेड़ गिरने की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया था. हालांकि बाद में आसपास के लोगों ने पेड़ हटाकर रास्ता साफ किया.
आंधी और बारिश से कोरबा-चांपा मार्ग के पास गिरा पेड़ कोरबा और चांपा के बीच का मार्ग खराब है. ज्यादातर लोग इसी रास्ते से होकर गुजरते हैं. पेड़ के सड़क के बीचोंबीच गिरने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई थी. हालांकि, आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को साफ कर दिया.
इधर, शहर के निचले इलाकों में भी बारिश से जलभराव हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नालियां जाम होने से कई घरों में भी पानी भर गया है. बारिश से खेत भी लबालब हो गए हैं.
पढ़ें: बलरामपुर: लगातार हो रही बारिश ने मचाया हाहाकार, पुल पर फंसे पेड़ से आवागमन बाधित
बारिश से तबाही
छत्तीसगढ़ में इस बार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश की वजह से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इसके साथ ही कई बड़े हादसे भी हुए हैं. मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कों में पानी भरने की वजह से कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.
छत्तीसगढ़ में बारिश से नुकसान
- कवर्धा में गुरुवार की सुबह तेज बारिश की वजह से एक मकान ढह गया. मलबे में दबने से दो लोगों को गंभीर चोट आई है.
- बलरामपुर में लगातार हो रही बारिश से मचा हाहाकार, पुल पर पेड़ गिरने की वजह से आवागमन बाधित
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है. मकान ढहने से एक किसान की मौत हो गई है.
- जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक मकान ढह गया है.
- बीजापुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, कई मकान क्षतिग्रस्त और मवेशियों की मौत
- कोरबा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान की दीवार गिर गई.
- कोरबा में भारी बारिश के कारण डिगापुर नाला उफान पर है.
- जांजगीर-चांपा में बारिश की वजह से एक कच्चा मकान ढह गया है. मलबे के नीचे दबने से एक शख्स की मौत हो गई है.
- सुकमा में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बन गए हैं. बारिश के कारण गांव में पानी भर गया है, जिसके बाद लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है.
- बीजापुर में लगातार हो रही बारिश के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं.
- मुंगेली में बाढ़ ने मचाई तबाही, दर्जनों गांव जलमग्न.
- कवर्धा में बारिश से टापू बने कई गांव.