कोरबा: एसपी अभिषेक मीणा ने सोमवार को जिले के 6 थानेदारों के प्रभार में फेरबदल किया है. बहुप्रतीक्षित कोतवाली TI के पद पर एसपी मीणा ने TI अविनाश सिंह को स्थानांतरित किया है. अब तक जिले के कोतवाली क्षेत्र की जिम्मेदारी संभाल रहे दुर्गेश शर्मा का दुर्ग स्थानांतरण किया गया था. लेकिन स्थानांतरण के बाद से ही वह रिलीव नहीं किए गए थे. सोमवार को जारी आदेश के तहत नए TI के कोतवाली ट्रांसफर के बाद अब दुर्गेश शर्मा को दुर्ग जिले के लिए रिलीव कर दिया गया है.
2 दिन पहले ही कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर चौकी के आरक्षकों को फर्जी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को जमानत दिलाने का ठेका लेने का मामला उजागर हुआ था. जिसमें एसपी ने 2 आरक्षकों को भी एक दिन पहले निलंबित किया है. इसके बाद सोमवार को जिले के 6 थानेदारों का ट्रांसफर आदेश जारी हुआ है.
कटघोरा से हटाकर अविनाश को कोतवाली की जिम्मेदारी
सोमवार को जारी 6 निरीक्षकों के ट्रांसफर आदेश में कटघोरा थाना प्रभारी का दायित्व संभाल रहे अविनाश सिंह को कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है. जबकि उरगा TI की जिम्मेदारी संभाल रहे लखन पटेल का स्थानांतरण कटघोरा कर दिया गया है. उरगा में जुए की फड़ को लेकर मामला सुर्खियों में था. जुआ के फड़ में गांव की महिलाओं ने पहुंचकर विरोध जताया था. इस मामले ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बाद में IG के प्रवास वाले दिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई भी की थी.