कोरबा:जिले के पुलिस विभाग (Korba Police Department ) में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है (Policemen transferred in Korba). SP अभिषेक मीणा (SP Abhishek Meena ) ताबड़तोड़ तबादलों के लिए पहचाने जाने लगे हैं. कुछ दिन पहले TI स्तर के 6 अधिकारियों का तबादला किया था. अब एक बार फिर एक साथ 41 पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इस बार SI और ASI रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं.
10 पुलिसकर्मियों को लाइन से निकाला बाहर
41 पुलिसकर्मियों के तबादलों में 10 ऐसे पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो पुलिस लाइन में पदस्थ थे. उन्हें थाने-चौकी में पदस्थापना दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों को लाइन से बाहर निकाला गया है, वह विगत लंबे समय से किसी न किसी कारणवश लंबे वक्त से लाइन अटैच किए गए थे. अब एक बार फिर उन्हें लाइन से बाहर निकाल कर बेहतर प्रदर्शन दिखाने का अवसर मिला है।. एक ओर जहां 10 पुलिसकर्मियों को लाइन से थानों में पदस्थ किया गया है वहीं 41 में से दो आरक्षकों को लाइन अटैच भी किया गया है.
कोरबा में आधा दर्जन थानेदारों का ट्रांसफर, दुर्गेश रिलीव, अनिल नपे तो चेलक को भी हटाया